फतेहाबाद: परिवार पहचान पत्र बनाने में फतेहाबाद जिले ने पहला स्थान हासिल किया है. इस संबंध में फतेहाबाद की अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने जानकारी दी. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद में 85 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है और आगामी 10 जनवरी तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए कोई भी सीएससी संचालक पैसे नहीं ले सकते हैं. अगर इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो उसको रद्द कर दिया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद में 42348 के करीब परिवारों का पहचान पत्र अपडेट करवाया जाना बाकी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बढ़ सकती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल्द प्रस्ताव मंजूर कर सकते हैं CM
परिवार पहचान पत्र से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सुशासन दिवस के मौके पर 100 सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा चुका है और भविष्य में सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र से जोड़ दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई योजनाओं और 500 से अधिक सेवाओं का लाभ भी नागरिकों को परिवार पहचान पत्र के जरिए दिया जाएगा.