फतेहाबाद: गुरुवार को जिले के किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने फैसला लिया है कि वो 29 नवंबर से लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे. रोजाना 11 किसान 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
किसानों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध-प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि जब तक प्रशासन पराली जलाने के मामले में किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लेता, तब तक किसानों की भूख हड़ताल और धरना जारी रहेगा. बता दें कि गुरुवार को किसानों ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय के गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर अपना रोष जाहिर किया गया. हाथों में बैनर लिए किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर मानव श्रृंखला बनाई और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- NGT ने फरीदाबाद के बिल्डर पर ठोका 10 करोड़ का जुर्माना
'किसान अपराधी नहीं है, अन्नदाता है'
किसान अपने हाथों में बैनर पकड़े हुए थे जिन पर लिखा था, किसान अपराधी नहीं हैं अन्नदाता है, किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं. मीडिया से बातचीत करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह ने बताया कि किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जाहिर किया है.
मनदीप सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से किसानों के आंदोलन को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है. इसके चलते अब किसान 29 नवंबर से लघु सचिवालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू करेंगे.