फतेहाबाद: सीनियर मॉडल स्कूल में जिला प्रशासन की ओर से सरकारी स्कूलों के टीचर के साथ चर्चा की गई. जिसमें पूरे जिले के सरकारी स्कूलों के हेड टीचर, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के एबीआरसी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने भी शिरकत की.
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का चार्ज संभाल रहे मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुंडू ने अध्यापकों को अच्छे रिजल्ट को लेकर पाठ पढ़ाया. जिसमें सभी अध्यापकों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों का अच्छा रिजल्ट लाने के हामी भरी.
अध्यापकों को दिया अच्छे रिजल्ट का लक्ष्य
मीडिया से बातचीत करते हुए मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुंडू ने बताया कि आज सभी सरकारी स्कूलों के हेड टीचर की क्लास लगाई गई है. जिसमें 10वीं कक्षा के लिए 70% और बारहवीं कक्षा के लिए 90% रिजल्ट लाने का लक्ष्य अध्यापकों को दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पिछले रिजल्ट के अनुसार फतेहाबाद जिले में दसवीं का रिजल्ट 49 फीसदी रहा था. वही 12वीं का रिजल्ट 70 फीसदी रहा था. जिस में सुधार लाने के आदेश अध्यापकों को दिए गए हैं. अध्यापकों ने भरोसा दिलाया है कि विभाग द्वारा जो लक्ष्य उन्हें दिया गया है. वे उसे पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV
मौलिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों से की चर्चा
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी स्कूलों में अच्छे रिजल्ट को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आज इसी कड़ी में सभी सरकारी स्कूलों के हेड टीचर की क्लास लगाई गई है. ताकि उन्हें अच्छे रिजल्ट लाने के लिए प्रेरित किया जा सके और अगर कोई कमी रह रही है तो उसे दूर करने का प्रयास भी हो.