फतेहाबाद: टोहाना के रतिया रोड पर खेत की जगह पर बने अवैध निर्माण को जिला योजनाकार जेपी खासा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से गिरा दिया. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर परिषद एक्सईएन सतीश गर्ग, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे.
डीटीपी जेपी खासा ने बताया कि खेत की जगह पर अवैध निर्माण के चलते दोनों निर्माणों को गिराया गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को नोटिस देकर लाइसेंस लेने के लिए भी कहा गया था. डीटीपी ने बताया कि अगर कोई भी अवैध निर्माण करता है तो उसे सहन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- VIDEO: महेंद्रगढ़ में टोल कर्मियों ने लोकल लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
उन्होंने कहा कि कॉलोनी काटने से पहले लोग लाइसेंस या सीएलयू जरूर लें, ताकि किसी का भी रुपया खराब होने से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अवैध कॉलोनियों को किसी भी तरह से सहन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी रहेगी.