फतेहाबाद : कुमासपुर गांव में बरामद हुए राकेश नाम के शख्स का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Murder In Fatehabad) है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं. बता दें कि 26 दिसंबर को कुमासपुर के पास एक जली हुई कार में मेहंदीपुर निवासी राकेश का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी विपिन कादयान ने जानकारी दी कि उन्हें 26 दिसंबर को सूचना मिली थी कि गांव देपालपुर रोड पर एक जली हुई कार में शव पड़ा हुआ है. इसके बाद मृतक की पहचान गांव मेहंदीपुर निवासी राकेश के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस को पहले ही आशंका थी कि कोई और मामला है लेकिन इस मामले में जब तफ्तीश की गई तो खुलासा हुआ है कि राकेश मुरथल गांव के देवेंद्र के भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था. शराब पीने के बाद राकेश का अपने दोस्त नरेंद्र से झगड़ा हो गया. राकेश ने नरेंद्र पर आरोप लगाए थे कि नरेंद्र के राकेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद राकेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को कार के अंदर डालकर कार में आग लगा दिया गया.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद मे युवती की हत्या, हत्यारे ने फोन पर कहा- मैने गलत काम कर मार डाला, मुझसे गलती हो गई
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त देवेंद्र और अंजित के रूप में हुई. देवेंद्र मुरथल गांव का रहने वाला है जबकि अंजित बुटाना गांव का रहने वाला है. इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र फरार है. वही दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP