फतेहाबाद: जिले में आज कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस की तरफ से लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसी नेताओं ने फतेहाबाद के एडीसी को ज्ञापन भी सौंपा. फतेहाबाद में धरने की अगुवाई पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ने की.
कई दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व सीपीएस और कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह, रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह भी उपस्थित रहे ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कृषि बिल का विरोध लगातार जारी है. इसी के चलते आज कृषि बिल के विरोध में ज्ञापन सौंपा है.
'फसलों को एमएसपी पर बिकवाने का दिया चैलेंज'
उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल में एमएसपी की लाइन और जोड़ दें, किसान अपना विरोध वापस ले लेंगे. उन्होंने सरकार को चैलेंज किया कि इस समय मंडी में आ रही 5 फसलों- कपास, मूंगफली, बाजरा, मक्का को एमएसपी पर बिकवा कर दिखा दे तो हम सरकार के दावे को मान लेंगे, लेकिन यह फसलें एमएसपी पर नहीं बिक रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार की तरफ से राज्यसभा में बिना वोटिंग के बिल पास करवाया गया है वह सरकार की तानाशाही को दर्शाता है.
ये भी पढ़िए: कृषि विधेयक के विरोध में जारी आढ़तियों की हड़ताल, मंडियों में नहीं हो रही खरीद