फतेहाबाद: शनिवार को किसानों की ओर से बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसान रैली का आयोजन किया गया. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अनाज मंडी मैं किसान एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
फसल मुआवजे की रखी मांग
मीडिया से बातचीत करते हुए किसान संघर्ष समिति के सचिव मनदीप ने नथवान ने बताया कि बे मौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बीमा कंपनियां किसान का पैसा तो काट लेती है, लेकिन मुआवजा देने में आनाकानी करती है. वहीं पराली जलाने के नाम पर जो किसानों पर केस दर्ज किए गए थे उसे भी वापस नहीं लिया जा रहा.
कोरोना के डर से नहीं जुटे किसान
इन सभी मांगों को लेकर आज किसानों के द्वारा यह रैली की गई है. हालांकि कोरोना के डर से इस रैली में ज्यादा किसान नहीं जुट पाए. किसान नेता ने कहा कि उनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर किसानों की कमेटियां बनाई जा रही हैं, जो कि किसानों की आवाज उठाएंगी. किसानों ने कहा कि उन्हें खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध