फतेहाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर किसानों ने शहर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन (Fatehabad farmers protest) किया. बढ़ी महंगाई के विरोध में किसानों ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान किसानों के ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का झंडा (Jarnail Singh Bhindranwale Flag) लगा मिला. ट्रैक्टर पर लगे झंडे पर लिखा है कि 'हम किसान हैं आतंकवादी नहीं'
बढ़ती महंगाई के खिलाफ किसानों ने करीब 8 मिनट तक अपने वाहनों का हॉर्न बजाकर किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसान आज पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी को लेकर फतेहाबाद में भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक ट्रैक्टर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का झंडा भी लगा मिला.