फतेहाबाद: प्रदेशभर में किसान नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज किसानों ने टोहाना के जाखल सड़क मार्ग पर जाम लगाकर सरकार का पुतला जलाया. धरने के दौरान किसान नेताओं ने दिल्ली कूच के संदेश को गांव-गांव में ले जाने का आह्वान किया.
मीडिया से बात करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि वो दिल्ली जरूर जाएंगे और तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक कि 3 कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता. किसानों ने कहा कि सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से किसान आंदोलन को तब आ नहीं सकती.
उन्होंने प्रदेश में किसान नेताओं की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि सरकार को चाहिए कि किसान नेताओं को तुरंत रिहा करें. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. चाहे कुछ भी हो जाए किसान दिल्ली जा कर रहेंगे.