ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन, सिरसा में अमित शाह की रैली का विरोध, इनेलो बोली- अघोषित इमरजेंसी

सिरसा में अमित शाह की रैली से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया. आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदरना और सचिव वीरेंद्र कुमार एडवोकेट को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में किसानों ने फतेहाबाद में प्रदर्शन किया.

farmers protest in fatehabad
farmers protest in fatehabad
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:03 PM IST

फतेहाबाद: सिरसा में अमित शाह की रैली से पहले जिले के सरपंच और किसान संगठन के नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इसके विरोध में फतेहाबाद में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन ने लाल बत्ती चौक पर प्रदर्शन किया. किसानों ने गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर जलाकर विरोध जताया. किसानों ने हरियाणा सरकार और अमित शाह की रैली के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- Amit Shah visit Haryana: सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली, पुलिस ने AAP नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के जिला प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि किसान संगठन और सरपंच एसोसिएशन के लोग गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी परेशानी उन्हें बताना चाहते थे, लेकिन डरी हुई सरकार ने सरपंच और किसान संगठनों के कई पदाधिकारियों को हिरासत में लिया और हाउस अरेस्ट भी किया. इसी के रोष स्वरूप आज उनके द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर को आग के हवाले करके रोष जाहिर किया जा रहा है.

वहीं इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान संगठन के नेताओं और सरपंचों की धरपकड़ को अघोषित इमरजेंसी बताया. उमेद ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा के चलते लगातार अन्य पार्टियों से लोग इनेलो में वापसी कर रहे हैं. यही कारण है कि बीजेपी ने रोहतक की बजाय अमित शाह की रैली सिरसा में रखी है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Sirsa: रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस, जानें पूरा मामला

उमेद लोहान ने कहा कि उनकी परिवर्तन यात्रा में लगातार लोग जुड़ रहे हैं. 25 जून को फतेहाबाद में उनकी परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी. इन 8 दिन के दौरान फतेहाबाद जिले में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि सरपंचों के द्वारा दुष्यंत चौटाला का विरोध किया गया, क्योंकि पंचायती राज एक्ट में कुछ ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे कि सरपंचों की शक्तियां छीनने का काम किया गया है. यही कारण है कि सरपंच उनका विरोध कर रहे हैं.

फतेहाबाद: सिरसा में अमित शाह की रैली से पहले जिले के सरपंच और किसान संगठन के नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इसके विरोध में फतेहाबाद में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन ने लाल बत्ती चौक पर प्रदर्शन किया. किसानों ने गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर जलाकर विरोध जताया. किसानों ने हरियाणा सरकार और अमित शाह की रैली के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- Amit Shah visit Haryana: सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली, पुलिस ने AAP नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के जिला प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि किसान संगठन और सरपंच एसोसिएशन के लोग गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी परेशानी उन्हें बताना चाहते थे, लेकिन डरी हुई सरकार ने सरपंच और किसान संगठनों के कई पदाधिकारियों को हिरासत में लिया और हाउस अरेस्ट भी किया. इसी के रोष स्वरूप आज उनके द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर को आग के हवाले करके रोष जाहिर किया जा रहा है.

वहीं इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने अमित शाह की रैली को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान संगठन के नेताओं और सरपंचों की धरपकड़ को अघोषित इमरजेंसी बताया. उमेद ने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा के चलते लगातार अन्य पार्टियों से लोग इनेलो में वापसी कर रहे हैं. यही कारण है कि बीजेपी ने रोहतक की बजाय अमित शाह की रैली सिरसा में रखी है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Sirsa: रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस, जानें पूरा मामला

उमेद लोहान ने कहा कि उनकी परिवर्तन यात्रा में लगातार लोग जुड़ रहे हैं. 25 जून को फतेहाबाद में उनकी परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी. इन 8 दिन के दौरान फतेहाबाद जिले में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि सरपंचों के द्वारा दुष्यंत चौटाला का विरोध किया गया, क्योंकि पंचायती राज एक्ट में कुछ ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे कि सरपंचों की शक्तियां छीनने का काम किया गया है. यही कारण है कि सरपंच उनका विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.