फतेहाबाद: टोहाना के हिसार रोड पर मजदूर किसान और कर्मचारी संगठनों ने सर छोटू राम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की.
आंदोलन कर रहे नेताओं का दावा है कि यह क्रमिक भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक कि सरकार किसानों की मांगे मान नहीं लेती. इस मौके पर सयुंक्त संघर्ष एक्शन कमेटी के सदस्य रमेश डांगरा ने बताया कि सर छोटू राम किसान आंदोलन के प्रतीक रहे हैं. उन्होंने किसान व मजदूर के हितों में संघर्ष किया इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए पांच व्यक्ति अनशन पर हैं.
ये पढ़ें- किसानों ने पुलिस को दी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत
मेवाती किसान भी कर रहे हैं दिल्ली कूच
बता दें कि कृषि कानूनों का खिलाफ शनिवार को 45वें दिन भी पूरे प्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी रहा है. इस बीच किसानों के समर्थन में हरियाणा-राजस्थान राज्य में बसे मेवाती तकरीबन 5 हजार की संख्या में दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. शनिवार को जुरहेड़ा इस्लामिक मदरसा में दोनों राज्यों के मौजिज लोगों की बैठक में अंतिम निर्णय लिया गया है.