फतेहाबाद: हरियाणा में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध जारी है. शुक्रवार को फतेहाबाद में कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को लेकर बैठक हुई. जिसमें सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की कवायद की गई.
इस बैठक में सभी किसान संगठनों ने पांच नवंबर को बंद का आह्वान, 9 नवंबर को मुख्यमंत्री के घर का घेराव और 26 व 27 नवंबर के दिन दिल्ली घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में कृषि कानून का विरोध कर रहे सभी किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस संबंध में किसान नेता जगतार सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों को लेकर आज सभी किसान संगठन बैठक कर रहे हैं. आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है. 5 नवंबर को बंद के आह्वान, 9 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री के घर का घेराव और 26 नवंबर को दिल्ली घेराव को लेकर किसानों द्वारा आज रणनीति बनाई गई है.
ये भी पढ़ें:गुजरात में पीएम मोदी : आरोग्य वन, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का किया उद्घाटन