फतेहाबाद (हरियाणा) : फतेहाबाद में किसानों ने भारत बंद के चलते सुबह 6:00 बजे से ही सड़क पर जाम लगा दिया है. यहां के फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग पर भी किसान जाम लगाकर बैठे हुए हैं.
किसानों का कहना है कि सड़कें सुबह छह बजे से लेकर शाम के छह बजे तक जाम रहेंगी. इसके आलावा बाजार भी बंद रहेंगे, केवल इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखा जाएगा. सड़क से कोई वाहन ना गुजर सके, इसके लिए किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी कर दी हैं.
ये भी पढ़े- सोनीपत में दिख रहा भारत बंद का व्यापक असर, केएमपी और केजीपी पर लंबा जाम
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों ने भारत बंद किया है. कृषि कानूनों के विरोध में ये फैसला लिया गया है. इस दौरान सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी. किसानों का कहना है कि कृषि कानून वापस नहीं होने तक ये विरोध जारी रहेगा.
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में पिछले लगभग चार महीनों से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में अब तक 300 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. किसानों की हो रही मौतों को लेकर विपक्ष लगातार हरियाणा और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.