फतेहाबाद: पिछले 9 दिनों से फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने आज अपना आंदोलन खत्म कर दिया. हिसार रेंज के कमिश्नर और किसानों के बीच बातचीत हुई इसके बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की.
किसान नेता मनदीप सिंह ने बताया कि प्रशासन के द्वारा पराली जलाने को लेकर दर्ज किए केसों में कार्रवाई न करने की बात कही गई है. प्रशासन ने किसानों से वादा किया है कि वह 15 दिन तक किसानों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करेगा.
इन्हीं 15 दिनों के भीतर किसानों की सरकार से बातचीत करवाई जाएगी. किसान सरकार के सामने पराली जलाने को लेकर दर्ज किए केस वापस लेने की मांग रखेंगे. किसान नेता ने कहा कि अगर प्रशासन अपनी बात से मुकरता है, तो किसान फिर से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब