फतेहाबाद: फतेहाबाद में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो चुकी है. जिसके बाद अब किसान सरकार से स्पेशल रिरदावरी की मांग कर रहे हैं.
दर्जन भर गांव में ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल बुरी तरह से खराब हो गई है. गेहूं की फसल पर ओलावृष्टि की सीधी मार पड़ी है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फली पर लगे हुए दाने झड़ गए हैं, इसके कारण उनके उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा.
किसानों ने सरकार से मुआवजे की अपील की है. किसानों ने कहा कि सरकार स्पेशल गिरदावरी करवाकर उन्हें तुरंत मुआवजा दे, ताकि उनका नुकसान कुछ हद तक कम हो सके. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से उनकी फसलों पर असर पड़ा है.
ये भी पढ़िए: गुहला चीकाः किसानों के लिए आफत बनी बेमौसमी बारिश
वहीं कृषि अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि के चलते 7-8 गांव में फसल खराब होने की सूचना उन्हें मिली है. अहरंवा, लाली, लालवास, रताखेडा, भरपूर, हुक्मावाली गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इन सभी गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सर्वे किया जाएगा और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी.