फतेहाबाद: प्रदेश में किसान संगठनों ने दशहरे के अवसर पर रावण दहन के स्थान पर मोदी दहन कार्यक्रम का आह्वान किया गया था. जिसके तहत टोहाना क्षेत्र में भी मोदी दहन का कार्यक्रम किसान संगठनों के द्वारा आयोजित किया गया. गांव धारसुल में और टोहाना के भगवान वाल्मीकि चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी नेताओं के चित्र लगाए हुए पुतले जलाए गए.
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान किसान नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि तीन काले कृषि कानून किसान आम जनता विरोधी हैं जो भी नेता इस कानूनों के समर्थन करता है उनको खुली चेतावनी है कि उनको गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीन काले कानून वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच को लेकर हड़ताल पर सफाईकर्मी, शहर में फैली गंदगी
किसान संगठनों ने टोहाना के भगवान वाल्मीकि चौक और गांव धारसूल में अपनी मांगों के समर्थन में जिंदाबाद और सरकार के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई. वहीं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाई.
पुतला जलाने के दौरान सड़क के बीचो बीच काफी अग्नि संबंधित सामग्री इकट्ठी हो गई थी. जिस पर किसान संगठनों और पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए उस पर पानी डालकर इसे बुझाया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके.