टोहाना: अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने से नाराज किसानों ने विधायक देवेंद्र बबली का पुतला फूंका. किसान संगठनों ने टोहाना के हिसार रोड़ पर पक्के किसान मोर्चे पर देवेंद्र बबली का पुतला जलाया. किसानों ने कहा कि देवेंद्र बबली ने किसानों को हित में मतदान ना करके किसानों के साथ धोखा किया है. किसानों ने विधायक पर कुर्सी का लालच के आरोप लगाए.
जिला फतेहाबाद टोहाना में हिसार रोड पर टाउन पार्क के बाहर भारी संख्या में किसानों ने टोहाना विधायक देवेंद्र का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. इकट्ठे हुए किसानों ने कहा कि विधायक देवेंद्र से उन्हें उम्मीद थी, कि जिस तरह से वह किसानों के समर्थन में ज्ञान दे रहे थे. वो अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम के घेराव का मामला, पंजाब के विधायकों के खिलाफ हरियाणा दर्ज करवाएगा FIR
किसानों ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उन्होंने किसानों के विरोध में मतदान किया. इस मौके पर आंदोलन से जुड़े कच्चा आढ़ती एसोसिएशन टोहाना के प्रधान मास्टर रघुबीर सिंह ने कहा कि उन्हें विधायक देवेंद्र से उम्मीद थी कि वो किसान हित की बात करेंगे. मगर उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करके किसानों से धोखा किया है. उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र को मंत्री पद मिलेगा या नहीं मिलेगा इसका कुछ नहीं पता. उन्होंने दुष्यंत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो अपने दादा का नहीं हुआ वह किसका होगा.