फतेहाबाद: प्रदेश में किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद फतेहाबाद में भड़के किसान, रतिया में किसानों ने प्रदर्शन कर फूंका पीएम और सीएम का पुतला. रतिया के संजय गांधी चौक पर किसानों ने जमकर की नारेबाजी. किसानों के द्वारा शहर भर में निकाली गई नेताओं की शव यात्रा. किसानों का कहना सरकार कृषि कानून के खिलाफ उनके आंदोलन को चाहती है दबाना. इसी के चलते देर रात किसान नेताओं के घर पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी और कई किसान नेताओं को किया गया है गिरफ्तार. पूरे हरियाणा में आज शाम तक जारी रहेंगे प्रदर्शन जगह-जगह फूंके जाएंगे पीएम और सीएम के पुतले.
आपको बता दे कि देर रात किसान नेताओं पर पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए किसान नेताओं ने आज फतेहाबाद के रतिया इलाके में प्रदर्शन किया और पीएम और सीएम का पुतला फूंका. किसानों ने शहर भर में नेताओं की शव यात्रा निकाली और मुख्य चौक पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन किया.
किसानों का कहना है कि देर रात पुलिस के द्वारा पूरे प्रदेश में 30 के करीब किसान नेताओं के घर छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. किसान दिल्ली का घेराव ना कर पाए इसको लेकर पुलिस ने देर रात की है कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें:पानीपतः पूर्व पार्षद के परिजनों से मिले सुरजेवाला, बोले- आत्महत्या नहीं बल्कि ये हत्या है
किसानों ने चेतावनी दी कि वह हर हाल में दिल्ली का घेराव करेंगे. जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं ले लेती उनका घेराव जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं. किसान नेताओं ने कहा कि आज रतिया से पुतला दहन की शुरुआत की गई है.