ETV Bharat / state

मार्केट कमेटी की कार्यप्रणाली से खफा किसान और आढ़तियों ने किया प्रदर्शन - जाखल में गेंहू खरीद प्रक्रिया

फतेहाबाद में किसानों व आढ़तियों ने मार्केट कमेटी की कार्यप्रणाली से खफा होकर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई तो आने वाले समय में वह आंदोलन को और भी तेज करेंगे.

Fatehabad news
Fatehabad news
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 4:43 PM IST

टोहाना: जाखल में गेंहू खरीद कार्य सुचारू रूप से ना होने से नाराज आढ़तियों व किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया. जब किसानों की नहीं सुनी गई तो उन्होंने जाखल-चंडीगढ रोड को जाम कर दिया जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में सांसद नायब सैनी का विरोध, 80 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने मौके पर आकर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने तथा जाम को जारी रखा. मार्केट कमेटी सचिव के आश्वासन के बाद किसानों ने करीबन एक घंटे बाद जाम को खोल दिया.

मार्केट कमेटी कर्मचारी धर्मवीर ने बताया कि इस मामले को लेकर वे विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के संपर्क में है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद की कई दुकानों में हुई लाखों की चोरी, पुलिस पर लगा ये आरोप

गांव धारसूल मार्केट कमेटी कार्यालय पर भी किसानों ने गांव करण्डी परचेज सेंटर पर खरीद होने के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कोर सिंह ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.

जाखल में आढ़ती ने बताया कि अनाज मण्डी से बाहरी जगह पर किसानों द्वारा 5-6 दिनों से फसल लाकर रखी हुई है लेकिन उसकी खरीद प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है. ढीली खरीद प्रकिया के चलतें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे लगातार विभागीय अधिकारियों के चक्कर काट रहे है तथा उन्हें बेवजह से परेशान किया जा रहा है.

टोहाना: जाखल में गेंहू खरीद कार्य सुचारू रूप से ना होने से नाराज आढ़तियों व किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया. जब किसानों की नहीं सुनी गई तो उन्होंने जाखल-चंडीगढ रोड को जाम कर दिया जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में सांसद नायब सैनी का विरोध, 80 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने मौके पर आकर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने तथा जाम को जारी रखा. मार्केट कमेटी सचिव के आश्वासन के बाद किसानों ने करीबन एक घंटे बाद जाम को खोल दिया.

मार्केट कमेटी कर्मचारी धर्मवीर ने बताया कि इस मामले को लेकर वे विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के संपर्क में है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद की कई दुकानों में हुई लाखों की चोरी, पुलिस पर लगा ये आरोप

गांव धारसूल मार्केट कमेटी कार्यालय पर भी किसानों ने गांव करण्डी परचेज सेंटर पर खरीद होने के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कोर सिंह ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.

जाखल में आढ़ती ने बताया कि अनाज मण्डी से बाहरी जगह पर किसानों द्वारा 5-6 दिनों से फसल लाकर रखी हुई है लेकिन उसकी खरीद प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है. ढीली खरीद प्रकिया के चलतें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे लगातार विभागीय अधिकारियों के चक्कर काट रहे है तथा उन्हें बेवजह से परेशान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.