फतेहाबाद: गुरुवार को फतेहाबाद में किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी के फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम के कार्यालय का घेराव किया. नारेबाजी करते हुए किसान दुड़ा राम के कार्यालय में पहुंचे और किसानों ने दुड़ा राम की अनुपस्थिति में उनके भाई द्वारका प्रसाद को ज्ञापन सौंपा.
किसानों का कहना है कि विधायक या तो कृषि कानूनों का विरोध करें या अपने पद से इस्तीफा दें. किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से खराब हुई फसलों की जल्द मुआवजे की भी मांग की.
बातचीत करते हुए किसान संघर्ष समिति के प्रधान रविंद्र सिंह ने कहा कि आज किसानों के द्वारा विधायक के कार्यालय का घेराव किया गया है. किसानों की मांग है कि या तो विधायक कृषि कानूनों का विरोध करें या अपने पद से इस्तीफा दें. किसानों ने कहा कि विधायक खुद एक किसान हैं. इसी के चलते किसानों ने उन्हें वोट देकर विधानसभा भेजा है. अब उन्हें किसानों की बात उठानी चाहिए.
रविंद्र सिंह ने कहा कि यदि विधायक कृषि कानूनों का विरोध नहीं किया या अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. तो उनके खिलाफ गांव स्तर पर विरोध किया जाएगा. इसलिए उनकी दुड़ा राम से अपील है कि वो किसानों के मुद्दे को सरकार के सामने उठाएं.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण पर दिल्ली सरकार के मंत्री बोले, हरियाणा में चल रहे पुरानी तकनीक से ईंट भट्ठे