फतेहाबाद : नागरिक अस्पताल में पिछले 8 दिनों से मास्क का स्टॉक खत्म हो चुका है. जिसके कारण नागरिक अस्पताल के अधिकतर कर्मचारी बिना मास्क के ही काम कर रहे हैं. नागरिक अस्पताल की ओपीडी की पर्ची, लैब इंचार्ज और दवा बांटने वाले कर्मचारी भी बिना मास्क लगाए काम में जुटे हुए है.
इस संबंध में अस्पताल के फार्मासिस्ट का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को 8 दिन पहले ही डिमांड भेज दी गई थी. लेकिन अभी तक मास्क नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि मास्क को उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं. लेकिन फिलहाल मास्क की सप्लाई उन्हें नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में बिना मास्क पहने ही अधिकतर कर्मचारी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को मास्क की किल्लत के बारे में बताया जा चुका है.
वहीं जिल उपायुक्त विकास गुप्ता ने कहा कि हिसार से मास्क की सप्लाई मिलती है. जल्द ही नागरिक अस्पताल में मास्क उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा में मास्क, हैंड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित