फतेहाबाद (हरियाणा) : यहां निहंग सिंह ने सड़क पर लेट कर भारत बंद के दौरान प्रदर्शन किया है. इस दौरान फतेहाबाद दिल्ली मार्ग को जाम कर दिया गया है.
फतेहाबाद के मुख्य बाईपास पर किसानों ने रोड जाम कर नारेबाजी भी की. शहर के साथ-साथ बाईपास पर भी रोड को जाम कर दिया गया है.
इसके अलावा फतेहाबाद में किसानों ने भारत बंद के चलते फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग को जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि सड़के सुबह छह बजे से लेकर शाम के छह बजे तक जाम रहेंगी.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान दुकानों, बाजारों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद हैं.