ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने 2 अहातों को सील कर लगाया 50-50 हजार का जुर्माना - election 2019

फतेहाबाद में अवैध अहातों पर आबकारी विभाग और पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 2 अहातों को सील कर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया. एक अहाते पर लिखा था सेहत बनाएं, तो एक पर लिखा था सरकार से मंजूरशुदा.

आबकारी विभाग ने 2 अहातों को सील कर लगाया 50-50 हजार का जुर्माना
author img

By

Published : May 30, 2019, 1:21 PM IST

फतेहाबाद: सरकार की आंखों में धूल झोंककर बिना परमिशन के चलाए जा रहे शराब के अहातों पर बुधवार रात को जिला आबकारी एवं कराधान विभाग और सिटी थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने दो अवैध अहातों को सील किया और 50-50 हजार का जुर्माना लगाया.

जानकारी देते हुए जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी वीके शास्त्री ने बताया कि शहर में कोई भी अहाता सरकार की तरफ से मंजूरशुदा नहीं है. जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर सरकार से मंजूरशुदा आहता के बोर्ड लगाकर अवैध रूप आहते को चलाया जा रहा है. उसके बाद छापेमारी की गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

आबकारी एवं कराधान अधिकारी (डीईटीसी) वीके शास्त्री ने बताया कि सील किए गए अवैध अहातों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.अगर फिर भी ये अहाते दोबारा अवैध रूप से खोले जाते हैं तो इनके संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

वहीं सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अहाते को शहर में नहीं चलने दिया जाएगा. पुलिस की ओर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

फतेहाबाद: सरकार की आंखों में धूल झोंककर बिना परमिशन के चलाए जा रहे शराब के अहातों पर बुधवार रात को जिला आबकारी एवं कराधान विभाग और सिटी थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने दो अवैध अहातों को सील किया और 50-50 हजार का जुर्माना लगाया.

जानकारी देते हुए जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी वीके शास्त्री ने बताया कि शहर में कोई भी अहाता सरकार की तरफ से मंजूरशुदा नहीं है. जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर सरकार से मंजूरशुदा आहता के बोर्ड लगाकर अवैध रूप आहते को चलाया जा रहा है. उसके बाद छापेमारी की गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

आबकारी एवं कराधान अधिकारी (डीईटीसी) वीके शास्त्री ने बताया कि सील किए गए अवैध अहातों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.अगर फिर भी ये अहाते दोबारा अवैध रूप से खोले जाते हैं तो इनके संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

वहीं सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अहाते को शहर में नहीं चलने दिया जाएगा. पुलिस की ओर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.


फतेहाबाद (हरियाणा) : 

हैडलाइन : फतेहाबाद में अवैध अहातों पर आबकारी विभाग और पुलिस की फिर छापेमारी, 2 अहाते और सील किये गए ।अहाते पर लिखा था सेहत बनाएं, तो एक पर लिखा था सरकार द्वारा मंजूरशुदा अहाता ।

एंकर : फतेहाबाद में अवैध अहातों पर आबकारी विभाग और पुलिस की फिर छापेमारी, 2 अहाते और सील किये गए, एक अहाते पर लिखा था सेहत बनाएं, तो एक पर लिखा था सरकार द्वारा मंजूरशुदा अहाता, आबकारी एवं कराधान अधिकारी (डीईटीसी) और सिटी थाना एसएचओ की टीम ने की छापेमारी,  डीईटीसी बोले- सरकार के राजस्व को पहुंचाया जा रहा नुकसान, बिना परमिशन के चलाये जा रहे अहाते, 50 हजार तक लगाया जाएगा जुर्माना, फिर भी दोबारा खोला जाता है अहाता तो दर्ज करवाई जाएगी एफआईआर।

वॉइस : फतेहाबाद में सरकार की आंखों में धूल झोंक कर बिना परमिशन के चलाए जा रहे अवैध शराब अहातों पर बीती रात जिला आबकारी एवं कराधान विभाग और सिटी थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने दो अवैध अहातों को सील किया। पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी वीके शास्त्री ने बताया कि शहर में कोई भी अहाता सरकार की तरफ से मंजूरशुदा नहीं है और जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर सरकार के मंजरशुदा अहातों के बोर्ड लगाकर फर्जी ढंग से अवैध रूप से अहाते चलाए जा रहे हैं। इस पर विभाग की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर शहर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो अहाते सील किए गए। डीटीसी ने बताया कि सील किए गए अवैध हाथों पर 50 हजार का जुर्माना किया जाएगा और अगर फिर भी यह अहाते दोबारा अवैध रूप से खोले जाते हैं तो इनके संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अहाते को शहर में नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जाएगी।

बाईट : वीके शास्त्री, डीईटीसी, फतेहाबाद।

बाईट : सुरेंद्र कंबोज, एसएचओ, सिटी थाना, फतेहाबाद।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.