फतेहाबाद: टोहाना के जाखल नगर पालिका में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. ये घटना देर रात की बताई जा रही है. लड़की को जाखल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं.
वहीं लड़की की मां ने बताया कि वो रविवार रात एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. लड़की कुछ दूरी पर आगे चल रही थी कि अचानक तीन चार लड़के उसकी लड़की को जबरदस्ती अपने घर खींचकर ले गए. उसके मुंह को बंद कर उससे छेड़छाड़ की गई.
परिजनों को दी गई जान से मारने की धमकी
आरोप ये भी है कि ये पूरी घटना परिजनों के सामने दी गई. विरोध करने के बाद बदमाश वहां से फरार हुए. वहीं बदमाशों ने जाते-जाते किसी को बताने पर लड़की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
जाखल सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कमलदीप ने बताया कि एक लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आरोप है कि लड़की से छेड़छाड़ के अलावा मारपीट की गई है. लड़की के कानों पर चोट आई है, जिसका उपचार चल रहा है. इसके अलावा पुलिस का सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- सीएम और डिप्टी सीएम को शराब की बोतलें गिफ्ट करेंगे नवीन जयहिंद, जाने क्यों