फतेहाबाद: टोहाना में बिजली विभाग के कर्मचारी 20 फरवरी से ये मांग लगातार कर रहे हैं कि बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए. इसी को लेकर आज उन्होंने शहर में रोष मार्च निकाला और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
बिजली कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन शहर के मुख्य बाजार से होता हुआ लघु सचिवालय पर समाप्त हुआ. जहां उन्होंने एसडीएम टोहाना के नाम अपना एक मांग पत्र भी दिया. इसके बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता ईश्वर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव फतेहपुरी में 20 फरवरी 2021को बिजली चोरी पकड़ने गए थे.
ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक लगाई तबादलों पर रोक, आदेश जारी
इसी दौरान उनके साथ वहां पर मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की है. जिसको लेकर बिजली विभाग में कार्यरत 4 यूनियनों में रोष है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले समय में वो अपने प्रदर्शन को जिला और प्रदेश स्तर तक लेकर जाएंगे.
ये भी पढे़ं- सरकार का बड़ा फैसला: राशन की होगी होम डिलीवरी, 33 फीसदी डिपो मिलेंगे महिलाओं को