फतेहाबाद: टोहाना के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. टोहाना की हिसार रोड पर स्थित बिजली विभाग के एक्सईएन के कार्यालय के बाहर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि पिछले लगभग 1 हफ्ते से बिजली विभाग के कर्मचारी अपने विभिन्न सर्कल ऑफिस में अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वो उन्होंने 2 दिन से एक्सईएन के कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर अब धरना शुरू कर दिया है.
कर्मचारियों ने एक्सईएन पर फोन पर धमकाने और वादा खिलाफी के आरोप लगाए हैं. आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने एक्सईएन बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के एक्सईएन उन्हें फोन पर धमकाते हैं. उनका रवैया अड़ियल रवैया है जिसकी वजह से उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उच्च अधिकारियों से उम्मीद है कि अधिकारी उनकी बात सुनेंगे.
बिजली कर्मियों का कहना है कि तकनीकी स्टाफ की ऑफिस में ड्यूटी लगाई हुई है जिसकी वजह से उन्हें फील्ड में काम करने में दिक्कत आती है. उनका ये भी मांग है कि कैशलेस मेडिकल में होने से उनकी परेशानी बढ़ रही है उसको दूर किया जाए. उन्होंने इसके अलावा भी अपनी अन्य मांगों को पूरा न होने पर बिजली विभाग के एक्सईएन को दोषी ठहराया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों का बस स्टैंड पर ही हो रहा है फ्री कोरोना टेस्ट
बिजली विभाग कर्मियों के यूनिट प्रधान शमशेर सिंह दहिया ने कहा कि उनका प्रदर्शन 2 दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को भी जारी रहेगा. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो मंगलवार को वो घेराव के आदेश जारी करेंगे.