फतेहाबाद: गीता जयंती कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला पहुंचे. रणजीत चौटाला ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान रंजीत चौटाला ने कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया.
इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा जो सरकारी विभागों की स्टॉलें गीता जयंती कार्यक्रम में लगाई गई थी उनका निरीक्षण भी रणजीत चौटाला को करवाया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि गीता जयंती कार्यक्रमों में लोगों को गीता का संदेश दिया जा रहा है.
'हम गीता जयंती को सरकारी कार्यक्रम के रूप में मना रहे हैं'
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इसे सरकारी कार्यक्रम के रूप में मना रही है, इसी को लेकर वो आज वहां पहुंचे हैं. बिजली मंत्री के रूप में उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली की सप्लाई को बढ़ाया गया है. किसानों के लिए 2 घंटे बिजली सप्लाई बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटरः सिंगर अभिजीत का बयान, 'पब्लिक के बीच रेपिस्ट को गोली मारनी चाहिए'
'जल्द होगा लटकती तारों का काम पूरा'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लटकती तारों को लेकर भी उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने इसे ठीक करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था. कुछ जगह पर काम रह गया है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
दीपेंद्र हुड्डा को रणजीत चौटाला का जवाब
दीपेंद्र हुड्डा के बेमेल गठबंधन के बयान पर रणजीत चौटाला ने कहा कि कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि दलों को मिलकर सरकार बनानी पड़ती है. यूपीए ने इसी तरह की सरकार चलाई है, इसलिए दीपेंद्र हुड्डा इसे बेमेल गठबंधन नहीं कह सकते.
'दुष्कर्म के मामलों में कोर्ट जल्द सुनाए फैसला'
दुष्कर्म के मामलों को लेकर रणजीत चौटाला ने कहा कि ऐसे मामलों में कोर्ट को जल्द फैसला सुनाना चाहिए और कठोर सजा का प्रावधान करना चाहिए, ऐसे मामलों में लंबे समय तक सुनवाई ना चले.