टोहाना: जिले में बिजली चोरी के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. वहीं बिजली चोरी के मामले में जब एक शिकायतकर्ता ने बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करवाई तो शिकायतकर्ता को ही बुरी तरह से परेशान किया गया. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और एसडीओ को एक व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के कारनामे और शहर के अनेक पत्रकारों साथ किए दुर्व्यवहार की जानकारी दी.
इस मामले में सुभाष बराला ने कहा कि शहर के लोगों को हो रही बेवजह परेशानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिसके बाद उन्होंने एक्सईन विजिलेंस और व्यापार मंडल और पत्रकारों के बीच से तीन लोगों की कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए. बराला ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट बनाई जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा सके.
भाईचारे को खराब करने का आरोप
व्यापार प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की बिजली की समस्याएं ठीक करने की बजाए जागरूक उपभोक्ता का नाम शिकायतकर्ता के रूप में जनता के बीच बताकर उनकों आपस में लड़वाने और समाज में भाईचारे को खराब करने का काम कर रहे हैं. जिससे समाज में अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है.