फतेहाबादः चुनाव में ड्यूटी लगने पर बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. चुनाव आचार संहिता लागू रहने तक बीमारी के आधार पर छुट्टी की मांग करने वाले कर्मचारियों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अब सीएमओ ही जारी करेंगे.
सीएमओ से मिले मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ही कर्मचारी की छुट्टी मंजूर की जाएगी. दूसरे किसी भी तरीके की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारी को छुट्टियां नहीं दी जाएगी. इसके लिए कोई प्राईवेट डॉक्टर भी मान्य नहीं होगा.
चुनाव आयोग यह आदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावी ड्यूटी से भागने के लिए कर्मचारी आमतौर पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट का सहारा लेते हैं. ऐसे कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए ही चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया है, जो आचार संहिता लागू रहने तक लागू रहेगा.