फतेहाबाद: इस बार दशहरे की धूम हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कम है. इसकी वजह है महंगाई की मार. महंगाई डायन ने इस बार रावण के परिवार को अलग अलग कर दिया है. इस बार दशहरे पर फतेहाबाद में केवल रावण का दहन (Ravana Dahan in Fatehabad) किया जायेगा. मेघनाथ और कुंभकरण इस दशहरे में नजर नहीं आयेंगे. इसकी वजह है कि कारीगरों ने इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला ही नहीं बनाया.
फतेहाबाद के कारीगरों का कहना है कि कागज से लेकर पुतला बनाने का सभी सामान महंगा हो गया है. इसीलिए इस बार केवल रावण का पुतला बनाया गया है. महंगाई के चलते मेघनाथ और कुंभकरण इस बार नहीं बनाये गये. जिसके चलते फतेहाबाद दशहरा कमेटी ने अकेले रावण दहन का निर्णय लिया है. पिछली बार रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण भी जलाये गये थे.
फतेहाबाद में दशहरे की तैयारी पूरी कर ली गई है. रावण के पुतलो का निर्माण भी अंतिम चरण में है. फतेहाबाद के अशोक नगर इलाके में रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर जानकारी देते हुए कारीगर मोनू ने बताया कि इस बार फतेहाबाद में 40 फुट के बड़ा रावण का दहन किया जाएगा, जबकि पिछली बार यही रावण 60 फुट का बनाया गया था. पिछली बार रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी थे, लेकिन इस बार अकेले रावण का दहन ही किया जा रहा है.
फतेहाबाद के गांव भिरडाना में इस बार 70 फुट बड़ा रावण का पुतला तैयार करवाया गया है. पिछली बार गांव वालों ने तीन अलग-अलग पुतले तैयार करवाए थे, जिसमें रावण, मेघनाथ और कुंभकरण शामिल थे. इस बार गांव वालों ने अकेला 70 फुट का रावण ही तैयार करवाया है क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण पुतले के निर्माण में लगने वाली सामग्री महंगी हो गई है. दशहरा कमेटियां केवल प्रथा को पूर्ण करने के लिए अकेले रावण का ही पुतला तैयार करके उसका दहन करेंगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 25 साल से रावण का पुतला बना रहा ये मुस्लिम परिवार