फतेहाबाद: पुलिस के नारकोटिक्स स्टाफ ने बस स्टैंड के पास 61.75 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हो चुकी है, जो फतेहाबाद के लालवास गांव का रहने वाला है. पकड़े गये आरोपी का नाम सुग्रीव सिंह है. बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पुलिस की नारकोटिक्स की टीम ने बस स्टैंड के पास 61.75 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को काबू किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुग्रीव सिंह दिल्ली से हेरोइन लेकर आया था और अपने गांव की ओर जा रहा था.
ये भी जानें- अंबाला में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने चेन स्नेचर को पकड़ा, एक फरार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुग्रीव को काबू किया और 61.75 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जब्त हेरोइन की बाजार में कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि नारकोटिक्स स्टाफ द्वारा ये कार्रवाई की गई है. आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.