फतेहाबाद: पंजाब सीमा से सटे फतेहाबाद में हेरोइन का नशा लगातार अपने पांव पसार रहा है. कुछ लोग इसे हेरोइन कहते हैं तो कुछ लोग चिट्टा लेकिन चीज एक ही है. हीरोइन की डिमांड बढ़ने से नकली हेरोइन की सप्लाई भी बाजार में की जा रही है. फतेहाबाद पुलिस आय दिन किसी न किसी की गिरफ्तारी करती रहती है फिर भी नशे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
ईटीवी भारत की पहल
प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर ईटीवी भारत हरियाणा ने एक मुहिम शुरू की है. ईटीवी भारत युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, इससे होने वाली परेशानियों, उजड़ रहे घर और तबाह हो रही जिंदगियों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
फतेहाबाद में नशा कारोबार
पिछले दिनों पुलिस ने नगर पार्षद के भाई को भी हेरोइन का नशा बेचते रंगे हाथों पकड़ा था. जितने भी तस्कर फतेहाबाद में नशे की तस्करी करते पकड़े गए हैं, उन सब का कनेक्शन दिल्ली से हैं. ये तस्कर दिल्ली से नशा लेकर आते हैं और फतेहाबाद और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं. जो लोग हेरोइन के नशे के आदी हो जाते हैं,वे अपने नशे की पूर्ति के लिए हेरोइन की तस्करी शुरू कर देते हैं. ताकि नशा बेचकर उनके नशे के लिए पैसे निकलते रहें.
नशे को रोकने के लिए समाज सेवी संस्थाएं
वहीं समाज सेवी संस्थाओं का कहना है कि जब तक फतेहाबाद और सिरसा को नशे को लेकर स्पेशल जोन घोषित नहीं किया जाता तब तक इसका हल निकलना मुश्किल है. इसी मांग को लेकर पिछले दिनों समाजसेवी प्रवीण काशी कई महीनों तक आमरण अनशन कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया लेकिन फतेहाबाद और सिरसा को अभी तक स्पेशल जोन घोषित नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा में नशे के चुंगल में फंसता जा रहा युवा, रोज कशों में बर्बाद हो रही जिंदगियां
फतेहाबाद में नशे के मरीज
नशा मुक्ति केंद्र के इंचार्ज डॉ. गिरीश ने बताया कि अप्रेल से लेकर अक्टूबर तक सात महीने में 4456 मरीज अपना चैकअप करवा चुके हैं. जिले में नशे से गंभीर 374 मरीज अब तक भर्ती हुए हैं जिनमें से 372 पुरूष और 2 महिला हैं. इन मरीजों में से सिर्फ अभी तक 49 मरीज ऐसे हैं जो नशा छोड़ पाए हैं जबकि 71 मरीज अभी अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं 40 फीसदी मरीज दोबारा से दवा छोड़कर नशा लेने लग गए हैं. फतेहाबाद जिले में 90 फीसदी मरीज हेरोइन के आदी मिले हैं. हीरोइन को कुछ लोग इंजेक्शन की सहायता से नशे के रूप में लेते हैं, वहीं कई लोग इनहेलर के टाइप में इसे सूंघते है.
पुलिस जागरूकता अभियान
वहीं इस मामले में कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि पुलिस के द्वारा स्पेशल सेल बनाकर नशा तस्करी में जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा रही है. पुलिस आए दिन तस्करों को पकड़ती है. पुलिस ने नशे को लेकर अभियान चलाया हुआ है जो लगातार जारी है.