फतेहाबाद: मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए एंटी नारकोटिल पुलिस KR टीम ने एक नशा तस्कर को 7 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर की पहचान जमालपुर शेखां गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर ले लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल की पुलिस टीम एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जमालपुर शेखां से चंदड़कलां की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से बाइक पर आ रहा युवक पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़कर चंदड़कलां की तरफ भागने लगा.
ये भी पढ़िए: SHO ने बिजनेसमैन को अगवा कर मांगी 1 करोड़ की रिश्वत, 57 लाख रुपये के साथ हुआ फरार
शक के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ा
जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पीछा कर उसे काबू किया. पुलिस ने जब बाइक पर रखे एक प्लास्टिक की कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 7 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई. आरोपी ने कुछ सप्लायरों के नाम बताए हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए कार्रवाई जारी है.