फतेहाबाद: जिले के लघु सचिवालय में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सिरसा कि सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
जेजेपी और बीजेपी के विधायकों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
इस बैठक में जेजेपी और बीजेपी के विधायकों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने टोहाना में पिछले 5 साल में हुए विकास कार्यों की जांच योजना से करवाने की मांग की. देवेंद्र बबली ने कहा कि टोहाना नगर परिषद के द्वारा पिछले 5 सालों में जो भी काम करवाए गए हैं उसकी कमेटी बनाकर जांच की जाए और विजलैंस को ये मामला दिया जाए.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले दिनों टोहाना के रैन बसेरे का दौरा किया गया था, इस रैन बसेरे में घटिया क्वालिटी का मटेरियल लगा हुआ था. जब उन्होंने दीवार पर लगी टाईलो को हाथ लगाया तो वो नीचे आ गिरी. जिसमें वो बाल बाल बचे थे. देवेंद्र बबली ने कहा कि उनके पास 500 से अधिक शिकायतें धांधली की आ चुकी हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक को अपनी गांव की ही सड़क को सही करवाने के लिए बार-बार फोन करने पड़ते हैं, जनता के काम क्या होते होंगे. इसके बाद सांसद ने इस मामले में कमेटी बनाकर प्रशासन को कार्रवाई के आदेश दिए.
बीजेपी विधायक दुडाराम ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
वहीं इस मीटिंग में फतेहाबाद के बीजेपी के विधायक दुडाराम ने भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ठेके पर जो कर्मचारी रखे जा रहे हैं. उनसे 20-20 की रिश्वत ली जा रही है. हालांकि सांसद सुनीता दुग्गल ने उनके सवाल को नजरअंदाज कर दिया.
ये भी पढें- पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, रादौर में हुआ भव्य स्वागत