ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 2 भाईयों ने दूसरे भाई पर बोला हमला, दुकान और घर में की तोड़फोड़ - फतेहाबाद भाई विवाद

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और घर के बाहर लगे कैमरे में वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर लोहे की रोड से दुकान में घुसकर लोग मारपीट करते और सामान तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद आसपास के लोगों ने हमलावरों को काबू किया

dispute between brothers for shop in fatehabad
फतेहाबाद में 2 भाईयों ने दूसरे भाई पर बोला हमला, दुकान और घर में की तोड़फोड़
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 1:28 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के थाना रोड पर पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों ने साथियों के साथ अपने बड़े भाई की दुकान पर आकर हमला कर दिया. दोनों भाइयों के साथ दुकान में हमला करने के बाद घर में घुसकर सामान के साथ तोड़फोड़ भी की गई. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया.

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और घर के बाहर लगे कैमरे में ये वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर लोहे की रोड से दुकान में घुसकर लोग मारपीट करते और सामान तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद आसपास के लोगों ने हमलावरों को काबू किया और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी लोहे की रोड से घर के दरवाजे पर वार करते हमलावर दिखाई दे रहे हैं.

फतेहाबाद में 2 भाईयों ने दूसरे भाई पर बोला हमला, दुकान और घर में की तोड़फोड़

पीड़ित दुकानदार महेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान को लेकर उनका अपने परिजनों से विवाद चल रहा है. इसी के चलते तीन लोग आए और लोहे की रोड से उसकी दुकान में और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वो लोग उस पर भी लोहे की रोड से वार करने लगे, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें काबू कर लिया.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है

वहीं इस मामले में फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुकानदार का इन लोगों से पुराना विवाद बताया जा रहा था. इसी के चलते लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की.

फतेहाबाद: फतेहाबाद के थाना रोड पर पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों ने साथियों के साथ अपने बड़े भाई की दुकान पर आकर हमला कर दिया. दोनों भाइयों के साथ दुकान में हमला करने के बाद घर में घुसकर सामान के साथ तोड़फोड़ भी की गई. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया.

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और घर के बाहर लगे कैमरे में ये वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर लोहे की रोड से दुकान में घुसकर लोग मारपीट करते और सामान तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद आसपास के लोगों ने हमलावरों को काबू किया और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी लोहे की रोड से घर के दरवाजे पर वार करते हमलावर दिखाई दे रहे हैं.

फतेहाबाद में 2 भाईयों ने दूसरे भाई पर बोला हमला, दुकान और घर में की तोड़फोड़

पीड़ित दुकानदार महेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान को लेकर उनका अपने परिजनों से विवाद चल रहा है. इसी के चलते तीन लोग आए और लोहे की रोड से उसकी दुकान में और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वो लोग उस पर भी लोहे की रोड से वार करने लगे, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें काबू कर लिया.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है

वहीं इस मामले में फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुकानदार का इन लोगों से पुराना विवाद बताया जा रहा था. इसी के चलते लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.