फतेहाबाद: आज गोपाष्टमी का त्योहार है. पूरे देश में गोपाष्टमी का त्योहार गौभक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. टोहाना के शिव नंदी गौशाला में भी गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना की गई और भक्तों ने गौ माता की परिक्रमा कर उनका आशीर्वाद लिया. सभी भक्तों ने अपनी श्रद्धा अनुसार गौ माता को घास, गुड़ और दलिया इत्यादी खिलाई.
टोहाना में गोपाष्टमी के अवसर पर शिव नंदी शाला में गोरक्षकों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोभक्तों ने गौ माता की पूजा अर्चना की. पूरे दिन शिव नंदी शाला में भक्तों का आना जाना लगा रहा.
शिव नंदी शाला के संचालक धर्मपाल सैनी ने कहा कि गोपाष्टमी के अवसर पर भक्तों ने गौमाता को अपने सामर्थ के अनुसार गुड़, हरा चारा आदी खिलाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी का भारतीय प्राचीन शास्त्रों में बेहद महत्व है. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गौमाता की रक्षा की थी. उसी अवसर पर गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है.
धर्मपाल सैनी ने बताया कि आज के दिन गौमाता की रक्षा व उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि वो गोपालक बनकर गौ माता की रक्षा के लिए आगे आएं.
ये भी पढ़ें:नूंह में किसान रैली, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे दुष्यंत