फतेहाबाद: टोहाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देंवेद्र सिंह बबली ने अपने समर्थको सहित कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बुधवार रात जेजेपी का दामन थाम लिया. इस दौरान जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने देवेंद्र सिंह बबली को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और बबली को टोहाना विधानसभा की टिकट थमाकर बड़ी जीत की कामना की.
पार्टी को मजबूती मिलेगी- निशान सिंह
निशान सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी के लोकप्रिय नेता दुष्यंत चौटाला की छवि को देखते हुए अनेक नेताओं ने अन्य पार्टियों को छोड़कर जेजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, जिससे पार्टी को मजबूती मिली है.
ये भी पढ़ें- JJP ने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की, सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
निशान सिंह ने कहा कि फतेहाबाद में डॉ. विरेंद्र सिवाच और टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली के रूप में फतेहाबाद जिले में जेजेपी को मजबूत मिली है, जेजेपी इस बार जिले की सभी सीटें जीतकर दुष्यंत चौटाला की झोली में डालने का काम करेगी.
जेजेपी ने बबली को दी टोहाना से टिकट
बबली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जमीन पर काम करने वाले नेताओं की कद्र नहीं होती तथा बीजेपी के नेताओं से सेटलमेंट कर टिकटों का वितरण किया जाता है, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है.
बबली ने कहा कि गुरूवार को मेडीकल इंकलेव में कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें जनप्रिय नेता दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे तथा उसके बाद वे काफिले के साथ लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करेंगे. बबली ने कहा कि अबकी बार हल्के की जनता जाति-पाति के नाम पर लड़ानें वाली पार्टी के नेताओं को हराकर सबक सिखाने का काम करेगी.
आपको बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे. वहीं नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.