ETV Bharat / state

रामकुमार गौतम के बयान पर बोले विधायक देवेंद्र बबली, कहा- पार्टी से नहीं विधायकों की नाराजगी

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम पर जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी से कोई नराजगी नहीं है.

devender babli reaction on ram kumar gautam statement
विधायक देवेंद्र बबली
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:36 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा की राजनीति में दादा के नाम से प्रसिद्ध रामकुमार गौतम ने कड़ाके की ठंड में जैसे ही बागी तेवर दिखाए, वैसे ही प्रदेश की सियासत गरमा गई. डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट के कई मंत्री राजकुमार गौतम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसी कड़ी में टोहाना से जेजेपी विधायक देंवेंद्र सिंह बबली ने भी प्रतिक्रिया दी है.

क्लिक कर सुने क्या बोले देवेंद्र सिंह बबली

जेजेपी विधायक ने अपनी स्थिती साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि जेजेपी के किसी भी विधायक को पार्टी से कोई असंतोष नहीं है. राजकुमार गौतम ने ये बयान क्यों दिया. इस बयान के पीछे की सोच के बारे में सिर्फ राजकुमार गौतम ही बता सकते हैं.

विधायकों को नहीं जेजेपी से शिकायत-बबली
बबली ने कहा कि मेरी पार्टी से कोई नराजगी नहीं है. गौतम साहब का निजी बयान है जिसके बारे में गौतम साहब ही बता सकते हैं. बाकी कोई नराजगी नहीं है. सरकार पुरी मुस्तैदी से काम कर रही है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सांसद सुनीता दुग्गल ने ली बैठक, गैरहाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई के उपायुक्त को दिए निर्देश

रामकुमार गौतम ने अपनाए बागी तेवर

बता दें कि बागी तेवर दिखाते हुए नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी के उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया. साथ ही उन्‍होंने तीखी बयानबाजी भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री न बनाए जाने का गम नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि गुरुग्राम के मॉल में जो गुप्त समझौता हुआ है, उसके लिए बलि का बकरा मुझे क्यों बनाया गया. दुष्यंत पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'उमुख्यमंत्री ने 11 विभाग अपने पास रखे हैं जबकि पार्टी के मात्र एक विधायक को एक कनिष्ठ मंत्री बनाया गया है.'

फतेहाबाद: हरियाणा की राजनीति में दादा के नाम से प्रसिद्ध रामकुमार गौतम ने कड़ाके की ठंड में जैसे ही बागी तेवर दिखाए, वैसे ही प्रदेश की सियासत गरमा गई. डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट के कई मंत्री राजकुमार गौतम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसी कड़ी में टोहाना से जेजेपी विधायक देंवेंद्र सिंह बबली ने भी प्रतिक्रिया दी है.

क्लिक कर सुने क्या बोले देवेंद्र सिंह बबली

जेजेपी विधायक ने अपनी स्थिती साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि जेजेपी के किसी भी विधायक को पार्टी से कोई असंतोष नहीं है. राजकुमार गौतम ने ये बयान क्यों दिया. इस बयान के पीछे की सोच के बारे में सिर्फ राजकुमार गौतम ही बता सकते हैं.

विधायकों को नहीं जेजेपी से शिकायत-बबली
बबली ने कहा कि मेरी पार्टी से कोई नराजगी नहीं है. गौतम साहब का निजी बयान है जिसके बारे में गौतम साहब ही बता सकते हैं. बाकी कोई नराजगी नहीं है. सरकार पुरी मुस्तैदी से काम कर रही है. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सांसद सुनीता दुग्गल ने ली बैठक, गैरहाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई के उपायुक्त को दिए निर्देश

रामकुमार गौतम ने अपनाए बागी तेवर

बता दें कि बागी तेवर दिखाते हुए नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी के उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया. साथ ही उन्‍होंने तीखी बयानबाजी भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री न बनाए जाने का गम नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि गुरुग्राम के मॉल में जो गुप्त समझौता हुआ है, उसके लिए बलि का बकरा मुझे क्यों बनाया गया. दुष्यंत पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'उमुख्यमंत्री ने 11 विभाग अपने पास रखे हैं जबकि पार्टी के मात्र एक विधायक को एक कनिष्ठ मंत्री बनाया गया है.'

Intro:प्रदेश स्तर पर रामकुमार गौतम के ब्यान पर प्रदेश स्तर पर जजपा से सवाल किए जा रहे इसकी कडी में टोहाना से जजपा विधायक ने अपनी स्थिती साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी से कोई नराजगी नहीं है। वही उन्होनें पत्रकार वार्ता के दौरान सपष्ट किया कि उनकी भष्ट्राचार पर वार जारी रहेगा। उन्होने बताया कि उनके सामने नगरपालिका, मार्किट कमेटी व पुलिस विभाग की प्रति भी लोगों से शिकायते आ रही है। उन्होने पुर्व के विधायक पर नाम लिए बिना कहा कि आज बदलाव है पहले वाले विधायक का काम करने का अलग तरीका था अब अलग है।Body:विधायक रामकुमार गौतम के जजपा पार्टी के पद से इस्तीफा देने व उनके ब्यान के टोहाना से विधायक दवेन्द्र सिंह बबली ने प्रतिक्रिया दी है उन्होने कहा है कि जजपा विधायक में किसी भी तरह का असन्तोष नहीं है सभी अपने काम में लगे हुए है। वो टोहाना के गांव दमकौरा में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

रामकुमार गौतम के ब्यान पर जजपा विधायक दवेन्द्र ङ्क्षसह बबली की प्रतिक्रिया -
बबली ने कहा कि मेरी पार्टी से कोई नराजगी नहीं है गौतम साहब का निजी ब्यान है जिसके बारे में गौतम साहब ही बता सकते है, उसके बारे में मैं क्या कहंू। बाकी कोई नराजगी नहीं है सरकार पुरी मुस्तैदी से काम कर रही है सभी विधायक अपने-अपने क्षैत्रों में मुस्तैदी से काम कर रहे है। जनता को सुविधा पहुचाने का काम कर रहे है। ऐसा कुछ भी नहीं है।

विधानसभा क्षैत्र में भ्भष्ट्रचार पर विधायक ने बताया -
रैन बसेरा में एकएका टाईल मामले पर उन्होनें कहा कि जांच कमेटभ्ी अपना काम कर रही है इससे पर उचित कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि पहले भी शिकायते सामने आती थी पर अब खुद देखा तो लग रहा है कि दाल में जरूर कुछ न कुछ काला है।

शहर में ज्यादा शिकायते है -
विधायक देवन्द्र सिंह बबली ने बताया कि उनमें पास ज्यादा शिकायते शहरी क्षेत्र से आ रही है वही उनके पास नगर पालिका, परिषद के साथ मार्किट कमेटी से शिकायते आई है। इसके साथ कुछ शिकायते पुलिस विभाग की भी आ रही है। कि कुछ लोग जो गैरकानुनी काम करते है कुछ अधिकारी उन्ही के साथ में पाए जाते है। आम जनता शोषण का शिकार हो रही है। आज बदलाव है पहले वाले विधायक का काम करने का अलग तरीका था अब अलग है। जनसुविधाएं जनता तक पहुचे यह मेरी डयूटी है इसके लिए मैं काम कर रहा हँू। Conclusion:bite1- देवेन्द्र सिंह बबली विधायक टोहाना।
vis1_ cut shot
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.