टोहाना: जिले में डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं, बुधवार को टोहाना और भूना में डेंगू के दो मरीज सामने आने से विभाग में हडकंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉलोनियों का सर्वे भी करवाया गया. विभाग ने दो घरों में डेंगू का लारवा मिलने पर उन्हे नोटिस जारी किया गया.
बुधवार को अलग-अलग अस्पतालों में 7 डेंगू आशंकित मरीज सामने आए हैं जिनकें सैंपल लेकर विभाग की टीमों ने जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. टोहाना में डेंगू आशंकित मरीजों की संख्या बढकर 11 पहुंच चुकी है. जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि टोहाना व भूना में डेंगू के मरीज सामने आए है जिनमें से टोहाना के माडल के मरीज का इलाज हिसार में चल रहा है.
डेंगू के लक्षण
- ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना
- सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना
- बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना
- गले में हल्का-सा दर्द होना
- चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना
क्या करें?
- ठंडा पानी न पीएं, मैदा और बासी खाना न खाएं.
- खाने में हल्दी, अजवाइन, अदरक, हींग का ज्यादा-से-ज्यादा इस्तेमाल करें.
- इस मौसम में पत्ते वाली सब्जियां, अरबी, फूलगोभी न खाएं.
- हल्का खाना खाएं, जो आसानी से पच सके.
- पूरी नींद लें, खूब पानी पीएं और पानी को उबालकर पीएं.
- मिर्च मसाले और तला हुआ खाना न खाएं, भूख से कम खाएं, पेट भर न खाएं.
- खूब लिक्विड पीएं