फतेहाबाद: नूरकी अहली गांव में हॉरर किलिंग के मामले में पुलिस ने पत्नी सहित मृतक निशांत के ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया. 1 साल पहले पहले हिसार के रहने वाले निशांत और गांव नूरकी अहली की अनीता ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. 9 महीने तक अनीता अपने पति निशांत के साथ रही और उसके बाद वो अपने मायके आ गई.
बताया जा रहा है कि निशांत तलाकशुदा था, लेकिन निशांत ने अनिता से ये बात छुपाई थी. अनीता को इस बात का पता चला तो दोनों के बीच तकरार रहने लगी, जिसके बाद अनीता अपने मायके गांव नुरकी अहली आ गई. जब निशांत 3 महीने बाद 24 अक्टूबर को अनीता को लेने के लिए उसके मायके पहुंचा तो ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़िए: ससुराल में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फतेहाबाद के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पत्नी अनीता, साले और ससुर मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतरजातीय विवाह की रंजिश के चलते निशांत की हत्या की गई थी.