ETV Bharat / state

सनसनीखेजः हिसार रोड पर मिला इनेलो विधायक के भतीजे का शव - inld mla

गुरुवार सुबह हिसार रोड पर फतेहाबाद के इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के भतीजे का शव मिला है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतक की फाइल फोटो
author img

By

Published : May 16, 2019, 11:07 AM IST

Updated : May 16, 2019, 3:33 PM IST

फतेहाबादः मृतक का नाम नरेश कुमार बताया जा रहा है जो इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया का भतीजा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया बाहर हैं लेकिन परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे हैं. एसएचओ ने बताया कि मृतक के भाई शीशपाल से मृतक नरेश के बारे में जानकारी ली गई है. जिसके तहत पता चला है कि मृतक नरेश कुमार बीते दिन शाम चार बजे के बाद गांव से लापता हो गया था.

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

एसएचओ के मुताबिक मृतक के भाई शीशपाल ने अज्ञात लोगों पर अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. शीशपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामले में हत्या कर शव को खुर्द करने की धारा 302 और 201 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

एसएचओ ने बताया कि पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और सभी एंगल से पुलिस विधायक के भतीजे की मौत के मामले को देख रही है. एसएचओ ने बताया कि ये जानकारी भी मिली है कि विधायक का भतीजा नरेश हेरोइन नशे का आदी था और इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मौत नशे से भी हो सकती है.

वहीं मृतक के भाई शीशपाल का आरोप है कि उसके भाई की अज्ञात लोगों ने हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है.

फतेहाबादः मृतक का नाम नरेश कुमार बताया जा रहा है जो इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया का भतीजा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया बाहर हैं लेकिन परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे हैं. एसएचओ ने बताया कि मृतक के भाई शीशपाल से मृतक नरेश के बारे में जानकारी ली गई है. जिसके तहत पता चला है कि मृतक नरेश कुमार बीते दिन शाम चार बजे के बाद गांव से लापता हो गया था.

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

एसएचओ के मुताबिक मृतक के भाई शीशपाल ने अज्ञात लोगों पर अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. शीशपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामले में हत्या कर शव को खुर्द करने की धारा 302 और 201 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

एसएचओ ने बताया कि पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और सभी एंगल से पुलिस विधायक के भतीजे की मौत के मामले को देख रही है. एसएचओ ने बताया कि ये जानकारी भी मिली है कि विधायक का भतीजा नरेश हेरोइन नशे का आदी था और इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मौत नशे से भी हो सकती है.

वहीं मृतक के भाई शीशपाल का आरोप है कि उसके भाई की अज्ञात लोगों ने हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है.


फतेहाबाद के हिसार रोड पर मिली 28 वर्षीय युवक की लाश, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया का भतीजा है मृतक नरेश कुमार, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर की जा रही है कार्रवाई, शुरुआती चरण में हत्या का प्रतीत हो रहा है मामला।
Last Updated : May 16, 2019, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.