फतेहाबाद: जिले के अरोड़वंश धर्मशाला में गुरुवार रात विवाह समारोह में चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल पार्षद राजकुमार सैनी की बेटी के शादी समारोह में एक युवक नकदी भरा बैग चुराकर भाग गया. चोर की इस करतूत की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
शादी वाले घर से चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार सैनी के भाई के ससुर केवल कृष्ण निवासी जगाधरी भी शादी में आए हुए थे. जब वो खाना खाने के बाद कमरे में लेटने चले गए. इस दौरान उन्होंने अपना बैग बेड के नीचे रख दिय और सो गए. जब वो सोकर उठे और अपना बैग संभाला तो उससे पैसे गायब थे.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ने बताया कि बैग में 18 हजार रुपये की नकदी, एक मोबाइल व लड़की को देने के लिए कपड़े थे.जब इस मामले में सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो एक युवक हाथ में बैग लेकर जाता दिखाई दिया. सूचना पाकर शहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.
ये पढ़ें- कुरुक्षेत्र: जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव का हुआ शुभारम्भ