फतेहाबाद: भूना इलाके के वार्ड नंबर-14 के पार्षद ईश्वर सिंह को फेसबुक पर किसानों के खिलाफ गलत कमेंट करना भारी पड़ गया. गलत कमेंट करते ही किसान पार्षद को जूतों से पीटने के लिए उसके घर पहुंच गए. जिसके बाद पार्षद ने किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगी. जिसके बाद किसानों ने पार्षद को माफ किया.
किसानों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पार्षद किसानों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का स्पलाई चेन पर बुरा असर, हरियाणा की मंडियों में बढ़े फल-सब्जियों के दाम
पार्षद ईश्वर सिंह ने कहा कि उसने अपने साथी किसान के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था. अगर किसी किसान को उससे ठेस पहुंची है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं. किसानों ने पार्षद के माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.