फतेहाबाद: प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से गरीबों तक लॉकडाउन के दौरान राशन पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अब पार्षदों ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर धरना देते हुए पार्षदों ने सरकार और प्रशासन पर गरीबों को राशन नहीं देने का आरोप लगाया.
पार्षदों की ओर से आज इस मामले को लेकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय में नारेबाजी की गई और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाते हुए पार्षद अब धरने पर बैठ गए हैं. पार्षदों का कहना है कि वार्ड के लोग उनके पास राशन के लिए आते हैं, लेकिन जब उनके द्वारा प्रशासन से बात की जाती है तो उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
पार्षदों ने कहा कि लॉकडाउन शुरू हुए काफी दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके इलाकों में गरीबों के लिए कोई राशन की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं पार्षदो से बातचीत करने के लिए प्रशासन की ओर से डीआरओ राजेश ख्यालिया पहुंचे, लेकिन पार्षदों ने कहा कि जब तक गरीबों के लिए राशन नहीं पहुंचेगा, तब तक वो प्रशासन का विरोध करते रहेंगे.
पार्षदों ने कहा कि वो राशन को लेकर एसडीएम स्तर के अधिकारी से बातचीत करते हैं तो उन्हें धमकाया भी जाता है. जिसके बाद आज वो नारेबाजी करने और धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं. इस संबंध में जब फतेहाबाद के एसडीएम संजय बिश्नोई से फोन पर बात की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. एसडीम ने कहा कि वो इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते डीसी से बात की जाए.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
वहीं जब इस संबंध में फतेहाबाद के डीसी रवि प्रकाश गुप्ता से लैंडलाइन नंबर पर बात की गई तो कर्मचारी ने डीसी साहब से बात करवाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि डीसी साहब अभी खाना खा रहे हैं, खाना खाने के 1 घंटे बाद डीसी साहब मीटिंग में जाएंगे, उसके बाद ही कुछ हो सकता है.