फतेहाबाद: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों ने बैठक की और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.
फतेहाबाद में 7 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन जगह का चुनाव कर लिया है. जिसमें फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल, रतिया के सरकारी अस्पताल और नागपुर गांव के सरकारी अस्पताल का चयन किया गया है.
फतेहाबाद की डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिप्टी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 7 जनवरी को ड्राई रन होगा और इसके लिए तीन जगहों का चुनाव कर लिया गया है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां हुई पूरी, स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया अस्पताल का दौरा
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए तीन खाली कमरों की आवश्यकता होगी. पहले कमरे में टीकाकरण के लिए आया व्यक्ति इंतजार करेगा, दूसरे कमरे में टीकाकरण होगा और तीसरे कमरे में टीकाकरण करने के बाद उसके दुष्प्रभावों पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर दुष्प्रभाव होते हैं तो उनका समाधान भी किया जाएगा.
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि शुरुआती चरण में फतेहाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जानी है. इसके लिए सूची तैयार कर ली गई है और सभी दस्तावेज चेक करने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को ड्राई रन होगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.