फतेहाबाद: हाथरस कांड को लेकर सोमवार को न्याय की मांग करते हुए कांग्रेस ने शहर के अंबेडकर पार्क में दो घंटे का मौन सत्याग्रह किया. जिसमें कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया. प्रहलाद सिंह ने कहा कि जब तक सरकार हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं दिलवाएगी तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रहलाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में किसानों को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. बीजेपी में हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखाये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आगे एक एक कांग्रेसी खड़ा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी को कोरोना याद आ रहा है, जबकि बरोदा उपचुनाव में लगातार बीजेपी द्वारा लगातार रैलियां की जा रही हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं सरकार को कोरोना के नियमों का ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर हाल में हरियाणा के दौरे पर आएंगे और किसान कानून को लेकर किसानों की आवाज उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- जानकारीः 21 और 22 नवंबर को होगी HTET की पीरक्षा, इस बार बदल गये हैं नियम