फतेहाबाद: व्यापार मंडल के नवनियुक्त प्रधान उमेश बंसल के द्वारा रेहड़ी चालक को भद्दी गालियां देने के मामले में रेहड़ी चालक ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोपी भई लगाए. रेहड़ी चालक अमर जैन का कहना है कि उसने व्यापार मंडल के नवनियुक्त प्रधान उमेश बंसल के खिलाफ 4 दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
गौरतलब है कि उमेश बंसल के द्वारा दुकान में बुलाकर रेहड़ी चालक अमर जैन को भद्दी गालियां निकाली गई थी और जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. पीड़ित रेहड़ी चालक अमर जैन के द्वारा वीडियो सहित पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. पीड़ित रेहड़ी चालक अमर जैन का कहना है कि राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस उमेश बंसल पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
रेहड़ी चालक ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई ना की तो वो आत्मदाह कर लेगा, जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी. अब देखना होगा कि रेहड़ी चालक की इस धमकी का पुलिस पर क्या असर होता है, लेकिन एक बात साफ है भद्दी गालियां निकालने की वीडियो सामने आने के बावजूद भी पुलिस द्वारा साधी गई चुप्पी, कई सवालों को जन्म देती है.
ये भी पढ़ें- हिन्दी दिवस विशेष: हरियाणा में हिन्दी कितनी बनी जन-जन की भाषा, जानिए यहां