फतेहाबाद: पटवार भवन में रोजगार विभाग के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में विधायक दुडाराम ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस रोजगार मेले में काफी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया.
कार्यक्रम में पहुंची 14 कंपनियां
रोजगार विभाग के अधिकारी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में 14 प्राइवेट कंपनियां भाग ले रही है. इस मेले में कम से कम 200 युवाओं को रोजगार मिलेगा. रोजगार विभाग के द्वारा हर 3 महीने बाद जिला या उपमंडल स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है.
रोजगार मेले का आयोजन
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में पतंजलि सहित बैंकिंग की भी कई प्राइवेट कंपनियां भाग ले रही हैं. वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे विधायक दुडाराम ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस रोजगार मेले से युवाओं को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः पुलवामा हमले का एक सालः आर्थिक तंगी से जूझ रहा शहीद का परिवार
रोजगार की जगह कोर्स का ऑफर
वहीं इस रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं ने रोजगार मेले को फ्लॉप बताया. युवाओं का कहना था कि इस रोजगार मेले में अधिकतर कंपनियां युवाओं को कोर्स करने की ऑफर दे रही हैं, जबकि युवाओं को रोजगार चाहिए. युवाओं ने कहा कि लोकल कंपनियों को बुलाकर रोजगार विभाग मेले की इतिश्री कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर !