ETV Bharat / state

Fatehabad News: बाढ़ के बीच सांपों के खौफ में लोग, पुलिस लाइन के किचन में कोबरा मिलने से दहशत - फतेहाबाद में बाढ़

हरियाणा में बाढ़ के बाद अब सांपों का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ के पानी में सांप बहकर आने लगे हैं जो कि लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं. फतेहाबाद के बाईपास पर कोबरा समेत चार सांपों का रेस्क्यू किया गया है. सोमवार को पुलिस लाईन में कर्मचारी के किचन से कोबरा का रेस्क्यू किया गया.

cobra snake rescue in Fatehabad
फतेहाबाद कोबरा सांप का रेस्क्यू
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:58 PM IST

किचन में घुसा जहरीला कोबरा

फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में बाढ़ के बाद अब सांपों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. पानी से बचने के लिए सांप आबादी की तरफ भागने लगे हैं. इन दिनों हाईवे के किनारे सांप ही सांप नजर आ रहे हैं. सोमवार को पुलिस लाईन में कर्मचारी के रसोई घर में काले रंग का जहरीला कोबरा सांप घुस आया. काफी देर मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका.

ये भी पढ़ें: सिलीगुड़ी में सांप के तेल, हिरण की खाल व सींग की तस्करी करते दो गिरफ्तार, बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये

कर्मचारी के किचन में कोबरा फन फैलाकर बैठ गया. कर्मचारी ने तुरंत स्नेक कैचर पवन को बुलाया. काफी कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू किया गया. यह सांप कोई साधारण सांप नहीं है बल्कि यह सबसे जहरीले सांपों में दूसरे नंबर पर माना जाता है. वहीं सांप पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

घर की महिला जब किचन में काम करने गई तो उसने सांप को फन फैलाए बैठा देखा. बाढ़ के कारण सांपों और अन्य जंगली जीवों के बिलों में भी पानी घुस गया, जिस कारण सांप समेत जहरीले जीव लगातार पानी में तैरकर घरों की तरफ भागने लगे हैं. बीते दिन हाईवे पर 6 रेड स्नेक व एक कोबरा को पकड़ा गया था. बता दें कि इन सभी सांपों को पकड़कर बीघड़ गांव में छोड़ा जा रहा है.

सांपों का रेस्क्यू करने वाले पवन ने बताया कि बाढ़ के पानी के साथ बहकर ये सांप आ रहे हैं. यह जमीनी सांप है और जमीन में पानी भरने के बाद अब बाहर निकल रहे हैं. खुद को बचाने के लिए यह सब सूखी जगह की तलाश कर रहे हैं और इसी दौरान यह पेड़ों और अन्य जगहों का सहारा ले रहे हैं. पवन ने बताया कि किचन के अंदर से पकड़ा गया काले रंग का कोबरा काफी जहरीला है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: सांप के काटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

किचन में घुसा जहरीला कोबरा

फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में बाढ़ के बाद अब सांपों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. पानी से बचने के लिए सांप आबादी की तरफ भागने लगे हैं. इन दिनों हाईवे के किनारे सांप ही सांप नजर आ रहे हैं. सोमवार को पुलिस लाईन में कर्मचारी के रसोई घर में काले रंग का जहरीला कोबरा सांप घुस आया. काफी देर मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका.

ये भी पढ़ें: सिलीगुड़ी में सांप के तेल, हिरण की खाल व सींग की तस्करी करते दो गिरफ्तार, बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये

कर्मचारी के किचन में कोबरा फन फैलाकर बैठ गया. कर्मचारी ने तुरंत स्नेक कैचर पवन को बुलाया. काफी कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू किया गया. यह सांप कोई साधारण सांप नहीं है बल्कि यह सबसे जहरीले सांपों में दूसरे नंबर पर माना जाता है. वहीं सांप पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

घर की महिला जब किचन में काम करने गई तो उसने सांप को फन फैलाए बैठा देखा. बाढ़ के कारण सांपों और अन्य जंगली जीवों के बिलों में भी पानी घुस गया, जिस कारण सांप समेत जहरीले जीव लगातार पानी में तैरकर घरों की तरफ भागने लगे हैं. बीते दिन हाईवे पर 6 रेड स्नेक व एक कोबरा को पकड़ा गया था. बता दें कि इन सभी सांपों को पकड़कर बीघड़ गांव में छोड़ा जा रहा है.

सांपों का रेस्क्यू करने वाले पवन ने बताया कि बाढ़ के पानी के साथ बहकर ये सांप आ रहे हैं. यह जमीनी सांप है और जमीन में पानी भरने के बाद अब बाहर निकल रहे हैं. खुद को बचाने के लिए यह सब सूखी जगह की तलाश कर रहे हैं और इसी दौरान यह पेड़ों और अन्य जगहों का सहारा ले रहे हैं. पवन ने बताया कि किचन के अंदर से पकड़ा गया काले रंग का कोबरा काफी जहरीला है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: सांप के काटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.