टोहाना: मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर का टोहाना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. सीएम ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की प्रशंसा की. मनोहर लाल खटटर ने मंच से प्रदेशध्यक्ष सुभाष बराला जिन्दाबाद का खुद ही नारा लगवाया. वही लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल की प्रशंसा की.
सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की गलती से देश के तीन टुकडे हो गए. हम आजाद नहीं हुए. देश में गरीबों के कल्याण करने वाले एक ही नेता नरेन्द्र मोदी हैं. वही सरकार की नीतियों का मंच से गुणगाण किया.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो के दौरान कांग्रेस को जमकर लताड़ा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस एएफएसपीए के कानून में बदलाव कर सेना को कमजोर करना चाहती है.
इस मौके पर सभा स्थल के मंच पर जवाहर सैनी, वेद फुला जिला अध्यक्ष भाजपा, स्वतंत्र बाला पूर्व विधायक, बलवान चैयरमैन, सुनीता चौहान झज्जर से भी सभा में उपस्थित थे. रैली स्थल से रोड शो शुरू करने से पहले शहीद चौक पर मुखयमंत्री ने शहीदों को नमन किया. इसके बाद रोड शो शुरू किया गया. रोड शो की खुली गाडी में उनके साथ प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला, लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल मौजूद रहे.